बच्चों को फ़क़ीर बनाना
मुसन्निफ़- मौलाना ततहीर अहमद रज़वी बरेलवी
कहीं कहीं हज़रत इमाम हुसैन रदियल्लाहु तआला अन्हु के नाम पर बच्चों को फ़क़ीर बनाया जाता है और उनके गले में झोली डाल कर घर घर उनसे भीक मंगवाते हैं ये भी नाजाइज़ व गुनाह है।
आला हज़रत अलैहिर्रहमा फरमाते हैं:-
यूँ ही फ़क़ीर बनकर, बिला ज़रूरत व मज़बूरी भीक मांगना हराम है बहुत सी हदीसें उस मअना पर नातिक़ हैं और ऐसों को देना भी हराम है
(फतावा रज़विया, जि.24, स.494)
(मुहर्रम मे क्या जाइज़ ?क्या नाजाइज़ ? पेज 41)
Comments
Post a Comment